Enfant India International School
STD-4 MM-40
(खंड -अ)
प्रश्न- 1 दिए गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनिए।(3 अंक)\
क- चाँद का आकार होता है।
अ-गोल
ब-चौकोर
स-शंकुल
ख- चंद्रमा निकलता है।
अ- धरती पर
ब-आकाश में
स-समुद्र में
ग- किस पर्व पर जोर-शोर से तैयारी चल रही थी।
अ-होली
ब-दीपावली
स-ईद
प्रश्न 2 रिक्त स्थान भरिए। (3 अंक)
क- आर्यन को शोर मचाने वाले------ डर लगता था।
ख- सूरज सदा समय से आता और-----।
ग- मैं जैसी भी हूं तुमसे----हूँ।
प्रश्न तीन लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखिए। (6अंक)
क- चांद का आकार कैसा होता है?
ख- समय के कौन पाबंद होते हैं?
ग- आर्यन ने बाजार से किस प्रकार के पटाखे खरीदें?
प्रश्न 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखो। (4अंक)
क- कविता में सूरज,चाँद और तारों के किस गुणों के बारे में वर्णन किया गया है?
ख- हमें किसी को कम योग्यता वाला क्यों नहीं समझना चाहिए?
प्रश्न 5 निम्नलिखित शब्दों का वाक्य प्रयोग कीजिए।(4अंक)
क-दुनिया
ख-पाबंद
(खण्ड-ब)
प्रश्न-1 पर्यायवाची शब्दों का मिलान कीजिए।(6अंक)
चिड़िया वासर
बारिश धरा
सोना रवि
दिन खग
पृथ्वी मेघ
सूर्य कनक
प्रश्न-2 निम्नलिखित शब्दों के विलोम लिखिए।(4अंक)
क-नवीन
ख- प्रशंसा
ग-नीचे
घ- झूठ
प्रश्न 3 दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।(4अंक)
क- ईश्वर को मानने वाला
ख- शाक- सब्जी खाने
वाला
ग- महीने में एक बार होने वाला
घ- कपड़े धोने वाला
प्रश्न 4 रिक्त स्थान भरिए।(6अंक)
क- मोहन का भाई रोगियों का इलाज करता है वह------हैं।
ख- चाचा गाँव में रहते हैं वे------हैं।
ग- राधा कविता लिखती है ,वह------हैं।