Enfant India International School
STD - 3 MM:40
Semester-1 2020-21
Subject-
Hindi
(खंड-अ)
प्रश्न-1 दिए गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प
चुनिए।(3अंक)
क- कवि ईश्वर की बाट कहां जोहता है?
अ-घर में
ब- विदेश में
स- चमन में
ख- घड़ी कौन सी आवाज करती है।
अ-टिक-टिक
ब-चिक-चिक
स-धक-धक
ग- चिड़िया दाने खाती है-
अ-गेंहूँ के
ब- जुन्डी
स-धान के
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। (3अंक)
क- मैं तो चलते चलते---- आ गई हूं।
ख-
भारत में होली का त्यौहार----- में मनाने की परंपरा है।
ग- संगठन में----- होती है।
प्रश्न 3 लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखिए।(4 अंक)
क- घड़ी ठीक कराने के लिए बाजार कौन ले गया?
ख- फांस नाक का त्यौहार कहां मनाया जाता है।
प्रश्न 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर
दीजिए।(6अंक)
क- घड़ी और मनुष्य में क्या समानता है?
ख- किसान के लड़कों को जब कलश के बारे में
पता चला तो उन्होंने क्या किया?
प्रश्न 5 दिए गए शब्दों का वाक्य प्रयोग कीजिए।(4अंक)
क-वतन
ख-टिक-टिक
(खंड-ब)
प्रश्न 1 दिए गए शब्दों का वचन परिवर्तन कीजिए।(6अंक)
आँख------
अंगों-------
हाथों-------
गेंद---------
पुस्तक------
भाषा--------
प्रश्न 2 दिए गए शब्दों के दो दो पर्यायवाची
शब्द लिखिए।
(4अंक)
चिड़िया
नदी
प्रश्न 3 दिए गए वाक्य में से विशेषण शब्दों
को रेखांकित कीजिए। (3अंक)
क- ईश्वर की सुंदर काया है।
ख- गंगा एक पवित्र नदी है।
ग- मयंक एक मेधावी छात्र है।
प्रश्न 4 दिए गए शब्दों में मूल शब्द और उपसर्ग
अलग अलग कीजिए। (4अंक)
आराम-----+------
परिश्रम----+------
अभागा-----+-----
अपमान----+-----
प्रश्न 5 दिए गए शब्दों के लिंग लिखिए।(3अंक)
जमींदार
किसान
अशर्फी