Attempt all questions
Question 1
Write a composition in approximately 400 words in Hindi on any ONE of the topics given below:-
किसी एक विषय पर निबंध लिखिए जो 400 शब्दों से कम न हो:- (20)
(1)- 'मनुष्य होने और मानव बनने के बीच का लम्बा सफर ही जीवन है' चर्चा कीजिए।
(2)- "कोरोना वायरस - एक वैश्विक महामारी" , क्या है , उत्पति कहाँ हुई , इसके लक्षण , बचाव के उपाय इन बिंदुओं के साथ कोरोना वायरस पर एक विस्तृत निबंध लिखें।
(3)- पुस्तक एक सच्ची मित्र, गुरु और मार्गदर्शक का कार्य करके जीवन की धारा को बदल सकती है – ‘मेरी प्रिय पुस्तक’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।
(4)-आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आदमी मानसिक तनाव से ग्रस्त है, इसे दूर करने तथा जीवन को खुशहाल बनाने के तरीकों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।
Question 2
महादेवी वर्मा पथिक को क्या प्रेरणा दे रही हैं और क्यों? ‘जाग तुझको दूर जाना’ कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए। (10)
Question 3
संस्कृति,असल में, शरीर का नहीं आत्मा का गुण है। सभ्यता नष्ट हो सकती है पर संस्कृत उतनी आसानी से नष्ट नहीं होती। इतिहास के उदाहरणों से इस कथन की पुष्टि कीजिए। (10)