Recent

Thursday, 11 February 2021

Std 5 Hindi Unit test II

 

Enfant India International School

II Unit Test (2020-21)

Std:-V

Sub:-Hindi

Mark:-20

 

 

नोट- सफाई पर ध्यान दे -

१- दिये गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनिए-

(क) बारिश की बूँदे किससे छनकर गिरती हैं ?

अ- तरूओं से

ब- छन्ने से

स- स्वरो से

(ख) "करतल" का समानार्थी क्या होगा ?

अ- पैर

ब- हथेली

स- मुखड़ा

(ग) इंद्रधनुष में कितने रंग होते है ?

अ- पाँच

ब- चार

स- सात

(घ) चूहों को गाँव से किसने निकाला ?

अ- सँपेरे ने

ब- बाँसुरी वाले न

स- राजा ने

२- लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लिखिए-

(क) हम सबको जीवन दायिनी प्रकाश कौन देता है ?

(ख) मनुष्य पशु के समान कब बन जाता है ?

३- दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर लिखो-

(क) बाँसुरी वाले ने चूहों को गाँव से कैसे बाहर निकाला ?

४- रिक्त स्थानो की पूर्ति कीजिए-

(क) मेरी माँ,आपने सभी_______की यात्रा की है ।

(ख) _______टर-टर करते,झिल्ली बजती झन-झन ।

५- दिए गये वाक्यों के लिए एक शब्द लिखिए -

(क) धरती पर प्रकाश देने वाला_________

(ख) रात को चाँदनी बिखेरने वाला________

६- दिए गए शब्दों के विलोम लिखिए-

स्वस्थ-                    सुरक्षित-

आवश्यक-               अगला-